कोरोना वायरस (Korona Virus)

कोरोना वायरस (Korona Virus) 
Korona Virus

दुनिया में एक नई बीमारी का प्रकोप फिर से शुरू हो गया है। चीन में कोरोना वायरस से 20 हजार से अधिक लोग पीड़ित हो चुके है और करीब 425 लोगो की मौत भी हो चुकी है। चीन से इस वायरस का फैलना शुरू हुआ और दिन पर दिन दुनिया भर के देशों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। यह पूरी दुनिया में इतना भयावह हो चुका है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस  करीब 18 देशों में पहुंच चुका है, इन देशों में लगभग 82 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। भारत और दुनिया भर के कई देश अपने नागरिकों को चीन से वापस अपने देश लेकर आ रहे है, और नागरिकों को चीन की यात्रा पर न जाने की सलाह दी गई है।

इस वायरस का नाम कोरोना क्यों पड़ा?
पहले हमलोग ये जान लेते है की इस वायरस का नाम कोरोना क्यों पड़ा? सूर्य ग्रहण के वक्त जब सूर्य पूरी तरह ढक जाता है लेकिन उसकी किरणों द्वारा हर तरफ फैल रही रोशनी दिखाई पड़ती हैं जो बीच से काली होती है और इसके वृत्त के चारों तरफ नर्म किरणों का प्रकाश फैल रहा होता है, पृथ्वी की छाया के चारों तरफ फैल रही सूर्य की इस रोशनी को कोरोना कहा जाता है। इसी कारण इस वायरस का नाम कोरोना पड़ा क्योंकि इसकी बनावट कोरोना जैसी ही है जैसा कि ऊपर चित्र में दिखाया गया है। दरअसल, यह वायरस गोल है और इसकी सतह पर पृथ्वी के कोरोना की तरह प्रोटीन की शाखाएं उगी हुई हैं। जो हर दिशा में फैलती हुई दिखाई देती हैं।

... 






Edit-04/02/2020 11:44 PM

Post a Comment

0 Comments