Top 10 Space agencies (10 सबसे बड़ी अंतरिक्ष संस्थाएं)


          Top 10 Space agencies
         (10 सबसे बड़ी अंतरिक्ष संस्थाएं)
भविष्य में सुपरपॉवर देश वहीं होगा जिसके पास अंतरिक्ष शक्ति(Space technology power) होगी। दुनिया  बहुत से देश इस दिशा  काम कर रहे हैं लेकिन इनमें  से कुछ देश ही है जो अच्छा कर पाए है।
आज हम आपको ऐसे ही दुनिया की 10 सबसे बड़ी अंतरिक्ष संस्थाओं के बार में बताएंगे।
In the future, the superpower will be the same country, which will have space technology power. Many countries are working in this direction, but some of them are only able to do good.
Today we will tell you in the world of the 10 biggest space organizations in the world.
1. NASA- National Aeronoutics And Space Agency

स्थापना(Established)- 29 July, 1958
NASA संयुक्त राज्य अमेरिका की एक सरकारी संस्था है जो अपने देश के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए उतरदायी है। इसका मुख्यालय Washington D.C.   में है। यह दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन है। NASA अपने स्थापना से लेकर आज तक अनेक अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रमों को अंजाम दिया है। इसका चंद्रमा के लिए ओपोलो मिशन, रूस के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन, मंगल पर क्यूरियोसिटी रोवर, वायजर-1, वायजर-2, केसिनी, हब्बल दूरबीन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। वायजर-1 और  वायजर-2
धरती से सबसे दूर जाने वाला स्पेस क्राफ्ट बन गया है। इसने हाल ही में न्यू होरिजेंस मिशन के तहत प्लूटो का अध्ययन  किया है। इसका भविष्य में मंगल पर मानव बस्ती बसाने का महत्वाकांक्षी परियोजना है।
2.RFSA- Russian Federal Space Agency (ROSCOSMOS)

3. European Space Agency

4. Japan Aerospace Exploration Agency

5. ISRO-Indian Space Research Organisation

6. China National Space Administration

7. SpaceX
8. Space Studies Institute (California)
9. Space Science And Engineering Centre
10. International Space University (France)

Post a Comment

1 Comments